Wednesday, May 27, 2009

हिंदी चिट्ठाकारों का आर्थिक सर्वेक्षण में अपना सहयोग दें

5 comments:

Udan Tashtari said...

कर आये हैं भाई!! (कट-पेस्ट टीप)

Himanshu Pandey said...

मैं भी उड़न तश्तरी के साथ साथ हूँ ।

अनूप शुक्ल said...

हम भी भर दिये जी सर्वे।

Unknown said...

हमने भी, लेकिन वहाँ तो हमारा नाम-पता पूछा ही नहीं… :)

devendra gautam said...

आपने फॉरमेट तो अच्छा बनाया है लेकिन इसमें ब्लॉगर और उसके ब्लॉग के नाम का कॉलम नहीं है. कैसे पता चलेगा कि किसने भरा. ब्लौगरों के आर्थिक सर्वेक्षण के अलावा यदि ब्लॉग को यानी इंटरनेट मीडिया को प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया की तरह डीएवीपी और आईपीआरडी में सूचीबद्ध कर सरकारी विज्ञापन देने के लिए सरकार पर दबाव डालें तो कुछ बेहतर होगा. यह हमारा हक बनता है.